हरदोई: मल्लावां थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरापुर गांव में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया। जब बाजार से लौट रही एक वृद्ध महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में आतंक और आक्रोश फैल गया।
थाना बिलग्राम के मक्कू पुरवा की रहने वाली रामश्री उम्र करीब 70 वर्ष पत्नी सूरज बली राजपूत आज सुबह पास के ही गांव इसरापुर बाजार गई थी, जहाँ पंचम सिंह पुत्र हरिहरसिंह ने महिला को दौड़ाया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया गया कि आरोपी पंचम सिंह और उसके भाई रामपाल सिंह, सत्यपाल सिंह पर लगातार गुंडागर्दी के आरोप लगते रहते थे, किंतु स्थानीय पुलिस इनके विरुद्ध शिकायतों को अनदेखा करती रही जिस कारण आज एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया।
फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने आरोपी पंचम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पंचम ने गांव की ही बुजुर्ग महिला रामश्री देवी को दौड़ाकर गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।
यह घटना क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गई थी। घटना के बाद मृतका के पति सूरजबली की शिकायत पर मल्लावां थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रामश्री देवी उस पर जादू-टोना करती थीं।
पंचम ने दावा किया कि इसी कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और इलाज के बावजूद वह काफी परेशान रहता था। मानसिक तनाव और आक्रोश की स्थिति में उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।