हरदोई: कोतवाली शहर इलाके में पटरी दुकानदार की दबंग दुकानदार ने की पिटाई, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो कोतवाली शहर के सिनेमा चौराहा से बड़े चौराहे के बीच डॉ जे.के. वर्मा की गली के पास का बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, एक पक्की दुकान में रेडिमेट कपड़े का कारोबार करने वाला दबंग दुकानदार मुईन फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाले पटरी दुकानदार से अचानक भिड़ गया और मारपीट करने लगा, कहासुनी के बाद मुईन नाम के दबंग दुकानदार ने फोन करके कुछ लड़कों को बुलाया और पटरी दुकानदार को गाली गलौज करके बुरी तरह से पीटते हुए उसकी गुमटी में रखा सामान भी फेंक दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे पटरी दुकानदार को बचाया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।