हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा-प्रतापनगर मार्ग पर बेनीगंज मे स्थिति पावर हाउस के पास आमने सामने दो बाइको की भिड़ंत हो गयी। जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास से गुजर रहे राहगीरो ने इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची दो एम्बुलेंस में दो घायलो को कोथावा सीएचसी लाया गया, उसे कोथावा सीएचसी में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सोमवार सुबह बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुठिया निवासी संतोष 58 वर्ष बाईक से अपने नाती शिवांश 2 वर्ष की दवा लेने के लिए अपनी बेटी चांदनी 24 वर्ष के साथ खैराबाद जनपद सीतापुर जा रहे थे। जैसे ही वह बेनीगंज नगर मे स्थिति पावर हाउस समीप पहुचे कि सामने से आ रहे बाइक सवार मो. इरशाद की बाइक से भिड़ गयी।जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये।
आसपास के राहगीरो ने इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस UP 32 EG 4399 लेकर पहुचे इएमटी धर्मेंद्र कुमार व पायलट हरीश कुमार व दूसरी एम्बुलेंस UP 32 BG 8854 लेकर पहुचे इएमटी राहुल सिंह व पायलेट जितेंद्र ने घायलो को कोथावा सीएचसी लाये। उसे कोथावा सीएचसी में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।चिकित्सक चंद्रकांत के मुताबिक, घायल संतोष के सिर मे अंदरूनी चोट और पैर फैक्चर हुआ है और मो. इरशाद के हल्की खरोचे आयी है।
रिपोर्ट: शिवम गुप्ता