हरदोई: मंगलवार की सुबह पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा चौकी क्षेत्र में पसगवां पुल के पास हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की भीषण भिड़ंत हो गई। ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में डीसीएम ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना में डीसीएम के चालक और क्लीनर बुरी तरह जख्मी हुए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना के दौरान डीसीएम पर लदे अंडे की कैरेट सड़क पर गिरी। राहगीरों ने जब सड़क पर अंडे पड़े देखे तो लूटना शुरू कर दिया। आसपास सूचना फैली तो काफी तादाद में लोग अंडे लूट ले गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची जो कार्रवाई में जुटी हुई है। इस दौरान हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया था। इस दौरान ट्रक में फंसे घायलों को निकालने के बजाय लोग अंडे लूटने में लगे रहे।