हरदोई : प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में एटा जिले की रहने वाली तान्या सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर हरदोई को उपजिलाधिकारी शाहाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवागत एसडीएम तान्या सिंह ने बीते शुक्रवार को तहसील पहुँच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। तहसील का कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम ने तहसील परिसर का गहनता से निरीक्षण करते हुए कहा कि पीड़ित के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर के पद पर तैनात तान्या सिंह को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तहसील शाहाबाद का नया उपजिलाधिकारी नियुक्त किया है। जिसके बाद तान्या सिंह ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुँचकर उपजिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। बुधवार को पत्रकार जनार्दन श्रीवास्तव एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील शाहाबाद अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना के साथ अन्य पत्रकारों ने नवागत एसडीएम से औपचारिक भेंट की।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वह शासन की मंशानुरूप प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुनेंगी।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि पीड़ित को उनके यहाँ से न्याय मिल सके और कोई भी फरियादी निराश होकर न जाये।
उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। इसके लिए राजस्व की टीम गठित कर अभियान चलाया जाएगा। एक सवाल के जबाव में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत -प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। उन्होंने बताया गया शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य होगा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव