हरदोई: बेनीगंज में विद्युत पावर हाउस के समीप अवैध रूप से दाई द्वारा वर्षों से संचालित हॉस्पिटल की शिकायत पर पहुंचे नोडल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा जांच कर उसे सील कर दिया गया था, किंतु दाई के हौसले बुलंद होने के चलते हॉस्पिटल का संचालन प्रारंभ कर दिया गया।
बताते चलें कि लगभग एक माह पूर्व बेनीगंज के प्रताप नगर सड़क मार्ग पर विद्युत पावर हाउस के समीप एक दाई द्वारा बगैर किसी नाम के बिल्डिंग में अस्पताल को जच्चा बच्चा केंद्र के रूप में संचालित किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त अस्पताल किसी नाम से नहीं संचालित किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर मेरे द्वारा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया उक्त हॉस्पिटल पंजीकृत नहीं है। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमे की आंखों में धूल झोंक कर सील तोड़ कर उसे संचालित कर दिया गया है। वैसे यहां बिना डिग्री के महिलाओं का एक दाई इलाज कर रहीं है।