पाली/हरदोई: बैंक ऑफ इंडिया की पचदेवरा शाखा से मृतक महिला के खाते में विड्रोल लगाकर 29 हजार रुपए निकालने आई एक महिला और युवक को संदेह होने पर बैंक कर्मियों ने पकड़ लिया। शाखा प्रबंधक ने मामले की सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिला एवं युवक को हिरासत में ले लिया।
पचदेवरा गांव स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा के प्रबंधक सर्वेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को बैंक शाखा में रिंकू पुत्र महेश पाल सिंह निवासी ग्राम सहसोगा थाना पचदेवरा आया और अपने ही गांव की विट्टा पत्नी रावेंद्र सिंह को लाकर फर्जी तरीके से एक मृतक महिला के खाते से 29 हजार रुपए की निकासी के लिए विड्राल लगा दिया।
यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सुनाई शायरी, हंस पड़े CM योगी
संदेह होने पर उन्होंने खाते की जांच की तो पता चला कि खाता चमेली पत्नी डल्लू निवासी ग्राम नई बस्ती पूर्वी का है, चमेली देवी की बीते फरवरी माह में मौत हो चुकी है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने महिला और युवक को फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़ लिया तथा मामले की सूचना पचदेवरा थाना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया तथा मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव