हरदोई: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के आलापुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हुई इस झड़प का वीडियो सामने आया है। इस विवाद में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के अनुसार, आलापुर गांव की जैबुन्निशा पत्नी इरशाद ने अपने पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर देने के बाद जब वह अपने घर लौट रही थी, तो दूसरे पक्ष के हसनूर, मोहम्मद अहमद, शफीक, रोशन अली और अन्य आरोपियों ने हमला कर दिया। घर में घुसकर आरोपियों ने महिलाओं और बच्चियों तक को मारा-पीटा।
इस हमले में नेहा, रिहान, शहबाज, जैबुन्निशा, निहाल, और इमरा बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। बिलग्राम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया और अब मामले की जांच जारी है।