हरदोई: शाहाबाद नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी की मिली भगत के चलते मोहल्ला मीराबस्ती में गाटा सं.1388 का हिस्सा जो कि कब्रिस्तान है जिसको नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने चहते अंसार खां उर्फ बब्बन पुत्र अजहर खां निवासी मूजागढ़ गृहकर सं० 123 के नाम मोटी रकम लेकर दर्ज कर दी पालिका अध्यक्ष हाउस टैक्स रसीद काटकर कब्रिस्तान को दुकानों के उद्देश्य से विक्रय करने में लगे हुए हैं जबकि नगर पालिका में 2008 से 2010 के बीच पालिका द्वारा कब्रिस्तान की बाउंड्री बाल स्वयं करवाई गई थी।
जब समाज सेवी जाहिर खान व मोहल्ले वासियो के द्वारा नगर पालिका द्वारा अधिशासी अधिकारी से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बात को टालमटोल कर गुमराह किया गया। और पालिका द्वारा कोई भी अभिलेख नहीं दिखाए गए जिसकी वजह से मोहल्ला मीरा बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त है जबकि कब्रिस्तान 100 साल से ज्यादा पुराना है जिसमें 250 से अधिक कबरे मौजूद है।
नगर पालिका परिषद शाहाबाद ने कब्रिस्तान की भूमि को गुप्त तरीके से अभिलेखों में हेर-फेर करके करोड़ों की संपत्ति को बेचने के उद्देश्य से अपने चहेते के नाम हाउस टैक्स की रसीद काट दी और जब कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल की डिटेल मांगी तो अधिशासी अधिकारी राम रतन अंबेश द्वारा व लेखाकार असद खां के द्वारा बहाने बनाकर देने से इंकार कर दिया गया। आखिर कब तक नगर पालिका शाहाबाद में भ्रष्टाचार व्याप्त रहेगा आखिर कब होगी उच्च अधिकारियों की नगर पालिका शाहाबाद पर नज़रें और कार्यवाही।