पाली/हरदोई: कस्बे के रामलीला मैदान में लगी आतिशबाजी की दुकानों का सवायजपुर एसडीएम संजय कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को निरीक्षण किया और अग्नि सुरक्षा के प्रबंध रखने के सख्त निर्देश दिए। एसडीम ने आसपास लगी अन्य दुकानों को हटवाने का भी निर्देश दिया।
विदित हो कि पाली कस्बे के रामलीला मैदान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आतिशबाजी की दुकानें लगाई गयी हैं, जिसको लेकर मंगलवार को एसडीएम सवायजपुर संजय कुमार अग्रहरि ने सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा व स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे।
यहां अग्नि सुरक्षा के बेहतर प्रबंध न होने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों के पास आग से बचाव के प्रबंध करने का निर्देश दिया तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों को पानी का टैंकर खड़ा करने तथा साथ ही सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकान के पास पानी से भरा ड्रम रखने का भी निर्देश दिया।
![]() |
एसडीएम सवायजपुर ने सीओ शाहाबाद के साथ आतिशबाजी की दुकानों का किया निरीक्षण |
एसडीएम ने सीओ अनुज मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पाण्डेय को आतिशबाजी की दुकानों के पास मैदान में लगी अन्य दुकानों को हटवाने का भी निर्देश दिया। एसडीएम संजय कुमार अग्रहरि ने ईओ पाली को निर्देश दिया की आतिशबाजी की दुकानों के आसपास बैरिकेडिंग कराकर लोगों को आतिशबाजी की दुकानों पर पहुँचने के लिये एक ही रास्ता बनाया जाए।
हर तरफ से आवागमन को बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी की दुकानों के पास खड़े वाहनों को भी हटवाया जाए। एसडीएम ने बताया कि अगले वर्ष आतिशबाजी की दुकानें कस्बे के बाहर कहीं मैदान में लगवाईं जाएंगी।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव