हरदोई। जिले के थाना व कस्बा टड़ियावां में जगह जगह सजने वाली आतिशबाजी की दुकानें को इस बार पुलिस विभाग द्वारा एक स्थान तय कर दिया गया है। टड़ियावां कस्बे के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में अस्थाई रूप आतिशबाजी की दुकानें को जगह आवंटित कर दी गई है।
रविवार को सदर एसडीएम सुशील कुमार मिश्र और सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह के अलावा सीएफओ ने जीआईसी परिसर में पहुंच कर निरीक्षण किया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जीआईसी परिसर में अस्थाई तौर पर लगने वाले आतिशबाजी की दुकानों के लिए स्थान चिन्हित कर दिया गया है।
जीआईसी मैदान में सजी आतिशबाजी की दुकानों का एसडीएम,सीओ एवं सीएफओ ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश। |
उन्होंने बताया कि यहां पर टड़ियावां कस्बे के अलावा अहिरोरी, हरिहरपुर और गोपामऊ के अलावा थाना क्षेत्र के सभी अस्थाई रूप से दुकानों को यहां पर जगह आवंटित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कहीं पर अनाधिकृत रूप से आतिशबाजी की दुकानें प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा बगैर अस्थाई लाइसेंस के दुकान लगे पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।