हरदोई। शाहजहांपुर रोड पर कोर्रिया गांव के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर खंती में घुस गई, जिसकी चपेट में ई-रिक्शा और सड़क किनारे बकरी चरा रहे लोग भी चपेट में आकर घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया। वहीं चिकित्सकों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। घायलों का उपचार किया जा रहा है।
उधर देहात कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने बस को जब्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोर्रिया गांव के पास शाहजहांपुर से हरदोई की ओर आ रही बस ने बहन की ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ के सिंहराहा गांव निवासी महेंद्र (35) भाईदूज पर अपनी बहन हरियावां थाना क्षेत्र निवासी पूनम की सुसराल गया था। उसके साथ उसकी दूसरी बहन शर्मिला थी। मंगलवार को वह अपनी दोनों बहनों को बाइक से बिठाकर अपने गांव सिंहराहा लौट रहा था।
बहनों ने बताया कि कोर्रिया के पास वह पेट्रोल डलवाने के लिए पंप की ओर मुड़ा। उसी समय शाहजहांपुर की ओर से तेज रफ्तार रोडवेज बस आ रही थी। जिसने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों उछलकर सड़क किनारे गिरे जाकर। बस भी अनियंत्रित हो गई और ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए खंती में जा घुसी।
इस वजह से ई-रिक्शा में बैठे बेनीगंज के करौली निवासी सतपाल पुत्र तोताराम और उनकी पत्नी सोनी घायल हो गए। उधर सड़क किनारे बकरी चरा रहे रवि (11) पुत्र अरविंद, प्रेमावती (46) पत्नी पप्पू, कलावती (48) पत्नी सोबरन और विपिन (14) पुत्र भोला को भी टक्कर लगने से वह लाेग भी मामूली रूप से घायल हो गए।
साथ ही बस में बैठी शहर के सुभाषनगर निवासी शबाना भी घायल हो गईं। सभी घायलाें को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाया गया। जिसमें जांच करने पर चिकित्सकों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।
हालांकि अन्य घायलों में कोई गंभीर नहीं बताया जा रहा है। उधर कोतवाली देहात पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि चालक तो फरार हो गया है लेकिन बस को जब्त कर लिया गया है। अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की जाएगी।