हरदोई: आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ई ऑफिस प्रणाली का उद्घाटन कर इसकी शुरुवात की है। इस दौरान डीएम ने कहा कि जनपद ने एक नये तकनीकी युग में कदम रखा है। इससे प्रशासनिक कामों में तेजी आएगी तो इससे आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने एलबीसी के एकाउन्ट से संचारी रोग नियंत्रण से सम्बंधित एक फ़ाइल को अपर जिलाधिकारी को भेजकर ई फाइलिंग की शुरुआत की।
इस फ़ाइल को अपर जिलाधिकारी ने डीएम को इसे ऑनलाइन अग्रसारित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं ई ऑफिस प्रक्रिया को संचालित करके देखा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ई ऑफिस प्रणाली से फाइलों का मूवमेंट तेजी से होगा। कार्य की गति तेज होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी जल्द से जल्द अपनी सरकारी ईमेल को सक्रिय करना सुनिश्चित करें।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने बताया कि ई फाइलिंग में यलो पेज को एडिट किया जा सकता है। ग्रीन पेज को एडिट नहीं किया जा सकेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।