पाली/हरदोई: विगत कई महीनों से जनपद के समस्त विद्यालयों द्वारा अपार आईडी बनाने के क्रम में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद अपार आईडी निर्माण की जारी सूची में पाली नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज को अपार पंजीयन में ब्लॉक भरखनी में प्रथम स्थान मिला है।
आपको बता दें कि कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी के कुशल दिशा निर्देशन में इतिहास प्रवक्ता विनोद प्रताप वर्मा के अथक प्रयासों एवं शिक्षकों के सहयोग से अपार पंजीयन में जिले में टॉप 10 की सूची एवं ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने विनोद प्रताप वर्मा सहित सभी संबंधित शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए बधाई दी।
यह भी पढ़ें: यूपी की योगी कैबिनेट ने 12 अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी, अब लाटरी सिस्टम के जरिए किया जायेगा शराब की दुकानों का आवंटन
बुधवार को बीआरसी भरखनी पर हुई बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने भी उक्त कालेज के कार्यों एवं अपार आईडी निर्माण की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को बधाई दी।