Hardoi News: हरदोई में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो जाने के मामले में 24 घंटे के बाद भी मुकदमा न लिखे जाने को लेकर परिजनों ने काटा हंगामा। बीते बुधवार को अतरौली थाना क्षेत्र के कुरौंध गांव निवासी 27 वर्षीय संजीव पांडेय अपने सगे भाई राजीव पांडेय के साथ बीसवां सीतापुर भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होकर वापस घर आ रहे थे। आरोप है कि रस्ते में कौड़ियां गांव निवासी प्रहलाद, चौहान, मायाराम, मुलायम, शिवा, रामविलास, सांवल, राजकुमार, रामकिशन ने घेरकर लाठी डंडों से हमला करते हुए जबरदस्त पिटाई कर दी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्राथमिक उपचार कराते हुए बलराम अस्पताल लखनऊ ले गए, जहां संजीव की शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई। इधर चाचा श्रवण पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने टालमटोल कर दी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव लेकर अतरौली जा रहे थे तो रास्ते में लखनऊ हरदोई के नारियाखेड़ा बॉर्डर पर शव वाहन को पुलिस ने रोककर शव घर ले जाने की बात कही तो परिजनों ने प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। जिस पर करीब एक घंटे तक पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई लेकिन पुलिस एफआईआर से दूरी बनाए रखी।
इससे नाराज परिजनों ने जबरदस्ती शव वाहन को लेकर अतरौली चौराहे पहुंच गए। जहां जमकर तीन घंटे तक बवाल काटा। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए संडीला विधायक अलका अर्कवंशी मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए, पुलिस की भी जमकर फजीहत की। मौके पर पहुंचे सीओ सत्येंद्र सिंह ने परिजनों को समझाया और एफआईआर लिखी जाने का आश्वासन दिया है। संजीव पांडेय की शुक्रवार को सगाई होनी थी, घर पर तैयारियां चल रहीं थी, खुशी का माहौल था तभी सूचना मिली कि संजीव की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।