हरदोई: पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने गए युवक से ग्राम सचिव ने ₹2000 मांगे, जो उसने देने से मना किया तो पत्नी की जगह युवक का ही मृत प्रमाण पत्र बना दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत से डीएम से की। कोथावां विकास खंड के अटवा निवासी विश्वनाथ ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया, कि पिछले महीने 19 दिसम्बर 2024 को उसकी पत्नी शांति देवी का बिमारी के चलते निधन हो गया था, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसकी ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता देवी से सम्पर्क किया।
आरोप है कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ₹2000 की मांग हुई। रुपये ना देने पर कई दिन टहलाया गया। परेशान किया गया। चक्कर काटने पर 31 दिसंबर को उसका आवेदन लिया और 3 जनवरी को मृतक पत्नी शांति देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बजाय निवर्तमान सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर बनाकर उसका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया। जब उसको ही उसका डेथ सर्टिफिकेट मिला तो उसके होश उड़ गए।
शिकायत के बाद ऐक्शन लेते हुए डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जांच बैठा दी है। एडीओ पंचायत से मामले रिपोर्ट मांगी है। इस घटना ने सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार की परत को उजागर किया है, जहां एक अधिकारी ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का उल्लंघन किया।