हरदोई : आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने मल्लावां कोतवाल और राघौपुर पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। वहीं अन्य मामलों में पांच और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 3 घंटे के अंदर अलग-अलग कारणों के चलते जनपद में तैनात चार निरीक्षकों और 3 उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। सोमवार को राघौपुर पुलिस चौकी के प्रसाधन कक्ष में एक महिला के साथ 2 लोगों का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी मामले में मल्लावां कोतवाल और राघौपुर चौकी प्रभारी निलंबित हुए हैं। कासिमपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को मल्लावां की जिम्मेदारी दी गई है।
मल्लावां कोतवाली की राघौपुर में पुलिस चौकी है। इसी पुलिस चौकी के प्रसाधन कक्ष का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुआ था। वीडियो में एक महिला के साथ 2 लोग अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार से सोमवार को ही कराई थी। देर रात आख्या मिलने के बाद करीब 12 बजे मल्लावां के कोतवाल अनिल कुमार सैनी और राघौपुर के पुलिसचौकी प्रभारी संजय राय को निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह को सौंपी है।