पाली/हरदोई: शुक्रवार को हरदोई जनपद के पाली नगर में चल रहे भव्य श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। यज्ञाचार्य विनोद कुमार दीक्षित के द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ में पूर्णाहुति डलवाई गई जिसे देखने के लिए नगर व आसपास के हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
इसके अलावा भाजपा सवायजपुर विधायक के छोटे भाई धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘सेनानी’ ने भी अपनी पत्नी के सहित यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। उन्होंने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ यज्ञ का पूजन अर्चन किया और अपनी पूर्णाहुति डाली।
आपको बताते चलें कि पाली नगर में 19 नवंबर से एक भव्य श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन स्वामी उदय नारायणाचार्य जी महाराज के तत्वावधान में चल रहा था। जिसमें दूर- दराज से संत व ऋषि मुनियों ने आकर अपने-अपने प्रवचन वेद मंत्रों के साथ यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न करवाया।
एक भव्य भंडारे का आयोजन, भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर परसाद ग्रहण किया। |
इस कार्यक्रम की 24 नवंबर को वेद मंत्रों के उच्चारण से हुई पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। इसके साथ ही परिसर में एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर परसाद ग्रहण किया।
नगर व आसपास के हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। |
इस अवसर पर शिवम तिवारी,अनमोल बाजपेयी, राहुल बाजपेयी,अजय गुप्ता,अनूप बाजपेयी, आशुतोष मिश्रा,अरुण अवस्थी, शिवम बाजपेयी, रजत मिश्रा,शुभम शुक्ल,गुड्डू बाजपेयी, अजीत गुप्ता आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट – जनार्दन श्रीवास्तव