शाहाबाद/हरदोई। स्वच्छता के लंबे-लंबे दावे करने वाली नगर पालिका परिषद शाहाबाद की कलई उसकी लापरवाही खोलती हुई नजर आ रही है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और नालियां पूरी तरह से कूड़े और कचरे से पट गई हैं जिनसे पानी रूक कर सड़ रहा है। उठती हुई दुर्गंध के कारण संक्रामक रोग तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं परंतु अधिशासी अधिकारी स्वच्छता अभियान के लंबे-लंबे दबे कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद की बेपरवाही के चलते पूरा नगर गंदगी से पट चुका है।
नगर पालिका की अधिकांश नालियां पर्याप्त सफाई न होने की वजह से कूड़े और कचरे से पट गई हैं। पानी का निकास पूरी तरह से बंद हो गया है। जिस वजह से पानी सड़ने लगा है। उठती हुई दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा सफाई के पर्याप्त इंतजाम नहीं किया जा रहे हैं।
नगर के सैय्यद वाड़ा, तहसील मार्ग, बस स्टैंड, काशीराम कॉलोनी, बजरिया, गिलजयी, गिगियानी आदि मोहल्लों की नालियां पूरी तरह से कूड़े कचरे और गंदगी से पटी पड़ी हैं। हमारे पाठक फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह से नालियों में कूड़ा कचरा भरने के बाद पानी रुक गया है और इस पानी से दुर्गंध उठने लगी है।
शहर में जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर और बजबजा रहीं है नालियां |
दुर्गंध उठने के कारण नालियों के आसपास के दुकानदार और इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संक्रामक रोग तेजी के साथ फैल रहे हैं क्योंकि इस वक्त भीषण गर्मी चल रही है। नालियों की पर्याप्त सफाई न होने के कारण पानी का निकास पूरी तरह से ठप्प हो गया है जिससे पानी रुक कर सड़ रहा है।
बाजार संभा निवासी सोनू त्रिपाठी, पुष्पेंद्र सिंह, सैयद वाडा के बबलू राजपूत, जोगीपुर नौसारा के सुरेश चंद्र आदि शहर वासियों का कहना है एक-एक सप्ताह तक उनके यहां सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं जिससे नालियों में गंदगी फंसी रहती है और बदबू के कारण मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं। बीमारियां भी तेजी के साथ फैलने लगी है। अधिकांश घरों में बच्चे बीमार हो गए हैं लेकिन अधिशासी अधिकारी सफाई अभियान गति पर होने के लंबे-लंबे दावे करने से नहीं थक रहे हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक दीपक कुमार का कहना है सभी वार्डों में पर्याप्त रूप से सफाई की जा रही है। पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। प्रतिदिन सफाई का कार्य चल रहा है। जहां-जहां पर भी गंदगी की सूचना मिलती है तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।
कार्यालय से गायब रहते हैं अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आर आर अंबेश कहने को तो शाहाबाद नगर पालिका के अधिकार अधिशासी अधिकारी है लेकिन उनके दर्शन सप्ताह में केवल एक बार ही होते हैं। अक्सर उनका कार्यालय बंद रहता है। बंद कार्यालय के बारे में जब नगर पालिका के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछा जाता है कि अधिशासी अधिकारी कहां गए हैं तो सभी का एक ही जवाब होता है कि उनको जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर