शाहाबाद/हरदोई। अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा की महिलाओं ने धूमधाम से होली महोत्सव नगर के श्री भगवान दास शिवाला मंदिर प्रांगण चौक में मनाया। कार्यक्रम की संयोजक एवं नगर अध्यक्ष पल्लवी ओमर ने बताया वैश्य समाज में इस तरीके के धार्मिक कार्यक्रम करना एवं अपनी पुरानी परंपराओं से समाज के लोगों को अवगत करा कर वैश्य समाज को संगठित करना ही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर संगठन की विभा गुप्ता एवं मीनू गुप्ता ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। अनीता गुप्ता एवं शशि गुप्ता ने सभी को गुलाल लगाकर होलिकोत्सव का आरंभ किया । उपाध्यक्ष रेनू गुप्ता एवं महामंत्री दीपा गुप्ता ने सभी के साथ मिलकर फूलों की होली खेली।
कोषाध्यक्ष शशि गुप्ता एवं संगठन मंत्री मौसमी गुप्ता ने सभी को ब्रज की होली का महत्व समझाया। उप मंत्री रुचि गुप्ता, शीतल गुप्ता ने प्रभु की भक्ति रस में आराधना की। अनीता गुप्ता ,सरिता गुप्ता, नीलम गुप्ता ने राधा एवं हरि नाम लिखे हाथों की प्रशंसा करते हुए बताया की राधा नाम ही जीवन का मूल मंत्र है।
सांस्कृतिक मंत्री शालिनी गुप्ता एवं प्रीति गुप्ता ने राधा कृष्ण के सुंदर होली गीतों का मंचन किया गया। अंकिता व मंजू गुप्ता ने आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की एवं प्यारी बच्ची वैष्णवी ने बहुत ही सुंदर नृत्य करके कार्यक्रम को भव्य बनाया।
प्रगति एवं पलक ने राधा कृष्ण की रासलीला से लोगों को मंत्र मुग्ध किया वहीं प्रीति , रश्मि गुप्ता शालू गुप्ता एवं प्रिया गुप्ता ने “आज ब्रज में होली रे रसिया गीत प्रस्तुत कर ब्रज की होली का अनुभव करवाया। खेल प्रतियोगिता में अंकिता एवं प्रगति ने बाजी मारी ।
इस अवसर पर नगर की प्रतिष्ठित महिलाएं रजनी गुप्ता, रेखा गुप्ता, सलोनी गुप्ता, सीमा गुप्ता ,सुधा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, स्वाति ,नेहा, रागिनी, सेजल ,गुंजन ,पल्लवी, पूनम, गुंजा ,रश्मि ,स्वीटी ,शालिनी, नव्या, मोहनी आदि महिलाएं उपस्थित रही।
राधे कृष्ण की परम भक्त प्यारी सौम्या एवं सेजल की आकर्षक होली गीत प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में अध्यक्ष पल्लवी ओमर ने सभी आगंतुकों को एवं समिति के सदस्यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर