हरदोई: अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे 527 विद्यार्थियों के खातों में 5-5 हजार रुपये की धनराशि जल्द पहुंच जाएंगी, जिससे वह अपनी स्कूूल यूनीफार्म व किताबों आदि को खरीद सकेंगे।
अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब परिवार के बच्चों को निजी विद्यालयों में शिक्षा की व्यवस्था है। इसके तहत चयनित विद्यार्थियों को 5 हजार रुपये की धनराशि किताबों और यूनीफार्म के लिए उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा 5500 रुपये संबंधित विद्यालय को प्रति विद्यार्थी की दर से स्कूल फीस के रूप में शासन की ओर से दी जाती है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।
वर्तमान शिक्षा सत्र में जिले के 527 विद्यार्थी आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिले को आरटीई के तहत 28 लाख रुपये की धनराशि आवंटित किए गए हैं। इसके तहत 527 विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किए जाएंगे।साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यार्थियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।