पाली/हरदोई: सवायजपुर तहसील के तहसीलदार सचिंद्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में पाली थाने में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस समाधान दिवस में कुल 08 मामले आये।सभी मामले राजस्व से संबंधित थे। मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।
सभी मामलों में अधिकांश जमीनी विवाद के थे। जिसमें तहसीलदार ने बारीकी से लोगों की समस्याओं को सुना और सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित कराने का आश्वासन दिया तथा साथ ही जमीन से संबंधित सभी मामलों को हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर निस्तारित करने का आदेश दिया और कहा कि जल्द से जल्द जमीनी विवाद से संबंधित मामलों का निस्तारण करें क्योंकि जमीनी विवाद ही बड़े अपराध का कारण बनते हैं।
आपको बता दें कि शासन की मंशानुरूप जनता के जमीनी विवाद संबंधित शिकायत के निस्तारण हेतु हर थाने में महीने के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय,इंस्पेक्टर वाहिद अहमद,उप निरीक्षक, अनिल कुमार,एस आई सगीर अहमद,राजस्व निरीक्षक विजय मौर्या, कुलदीप यादव व लेखपालों के अतिरिक्त काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव