पाली/हरदोई: आगामी त्यौहार महा शिवरात्रि, होली, शबे बरात, रमजान के मद्देनजर शुक्रवार को पाली थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत नगर के हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों से महा शिवरात्रि, शबे बरात, होलिका दहन स्थल समेत हर प्रकार की छोटी बड़ी समस्या को बिंदुवार जानकारी लेते हुए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण आपसी सौहार्द भाई चारे से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों में किसी प्रकार कोई खलल नहीं होना चाहिए कहीं भी किसी प्रकार के अराजक तत्व कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करें उसकी तत्काल सूचना डायल 112 या थाने पर मुहैया करायें। जो भी व्यक्ति आगामी त्योहारों में खलल डालने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
आगामी त्यौहार को लेकर पाली थाने में हुई शांति समिति की बैठक |
पहले ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया जायेगा। साथ ही उन्होंने सभी गणमान्य लोगों से कैमरे लगवाने की भी अपील की। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र समेत काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव