शाहाबाद/हरदोई। नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अंबेडकर पार्क में ‘मेरा आंगन मेरी हरियाली’ योजना के तहत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 19 मई को सुबह 5:00 बजे नगर पालिका के कर्मचारियों को अंबेडकर पार्क पहुंचने का निर्देश दिया गया। यहां पर नगर पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर पहुंच गए लेकिन निर्धारित समय के पांच घंटे बाद तक यानि सुबह दस बजे तक अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। अंततः कार्यक्रम नहीं हो सका।
इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा चार पहिया वाहनों के टायरों को रंग कर उनको गमलों का रूप दिया गया और उनमें विभिन्न प्रकार के पेड़ रोपित किए गए। दूसरे दिन पानी के अभाव में यह पेड़ सूखने लगे। मॉर्निंग पर प्रतिदिन अंबेडकर पार्क पहुंचने वाले पूर्व सभासद रामप्रकाश राठौर ने उन पेड़ों में पानी लगवाया तब पेड़ों में जान आई तो पेड़ सीधे हुए।
लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए अंबेडकर पार्क के उस स्थान पर नहीं पहुंचे जहां पर कार्यक्रम का आयोजन होना था। अधिशासी अधिकारी की लापरवाही से कर्मचारियों और सभासदों में आक्रोश देखा गया।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर