शाहाबाद/हरदोई: कस्बा निवासी कुलदीप त्रिपाठी को विश्व हिंदू महासंघ का दोबारा जिला महामंत्री मनोनित किया गया है। ज्ञात हो पिछले माह की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासंघ ने सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। काफी मंथन के पश्चात हरदोई का जिम्मा संजीव अग्निहोत्री को दिया गया।
जिला महामंत्री त्रिपाठी ने बताया राष्ट्रीय नेतृत्व ने दोबारा विश्वास जताकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। विश्व हिंदू महासंघ का गठन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। वह संरक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
जल्द ही जनपद की सभी तहसीलों में हिंदू महासंघ की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। गोरक्षा से लेकर हिंदुओं के मान सम्मान के लिए महासंघ हमेशा सबके सुख दुख में भागीदार बनता रहा है और आगे भी रहेगा।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर