पाली/हरदोई: जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने व अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी केशव चंद गोस्वामी ने लगभग एक सप्ताह पूर्व कई प्रभारी निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया था। इसी क्रम में पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे अरविंद कुमार राय के स्थान पर लोनार थाने से आये नवागत इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी को पाली थाने की कमान सौंपी गई है।
नवागत इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाने पर आये हुए प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। तेज तर्रार नवागत इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी ने कहा कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। क्षेत्र में अपराधियों को अपराध करने की छूट नहीं दी जा सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई निर्दोष जेल नहीं जायेगा लेकिन चोर उचक्कों व अपराध करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के साथ उनको जेल की सलाखों में वह भेजने का काम करेंगे।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी सचेत किया और कहा कि थाने पर आये हुए पीड़ित व्यक्ति को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी बात को सुने और समस्या का समाधान करें। यदि समस्या समाधान में कोई दिक्कत आ रही हो तो उन्हें बताएं। वह समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण से अपराध एवं अपराधी पर नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि अपवाहों पर ध्यान न दें। खबर की बिना पुष्टि किये प्रचारित प्रसारित करना उचित नहीं होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार और पुलिस के मध्य सूचनाओं का नियमित आदान प्रदान होता रहेगा।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव