Hardoi news: मंगलवार को पाली कस्बे से करीब सात किलोमीटर दूर गर्रा नदी में 8 दोस्त नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान दो दोस्त डूब गए थे। देर शाम तक दोनों युवकों की तलाश की गई। वहीं अंधेरे के चलते रात में सर्च ऑपरेशन रोका गया। वहीं बुधवार की सुबह को गोताखोरों ने दोनों दोस्तों के शवों को बरामद कर लिया। शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना पाली क्षेत्र के लखमापुर गांव के पास गर्रा नदी की है, जहाँ पाली नगर के मोहल्ला आबिदनगर के चांद बाबू अपने साथी निजामपुर निवासी अनस पुत्र मोहनिश, इमामचौक निवासी अदनान, साकिब, नूरुल, रेहान, जुबैर व शादाब के साथ मंगलवार शाम करीब 5 बजे दो बाइक पर सवार होकर आठों दोस्त गर्रा नदी के किनारे पिकनिक घूमने व रील बनाने लखमापुर गांव की ओर गए थे, जिसके बाद ये लोग गर्रा नदी में नहाने लगे। गर्रा में नहाने के दौरान बाकी लोग तो बाहर निकल आए, लेकिन अनस गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख चांदबाबू बचाने की कोशिश करने लगा और उसका हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींचने लगा।
इस दौरान चांद बाबू भी नदी में डूब गया। दो दोस्तों के नदी में डूब जाने से बाकी साथी बाहर आ गए और आनन-फानन ही परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट चुकी थी। सूचना पाकर पाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों को युवकों की तलाश में नदी में उतारा था, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था। बुधवार सुबह भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा, जहां सुबह दोनों के शव बरामद कर लिए गए।