शाहाबाद/हरदोई। नगर पालिका सभागार में स्वच्छता जन जागृति दिवस पर सभासदों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सभासदों को वार्ड का स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का सदस्य मनोनित किया गया।
नगर पालिका में स्वच्छता जन जागृति दिवस पर आयोजित सभासदों की बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी आर आर अंबेश ने कहा शासन के निर्देश पर पर्यावरणीय सुरक्षा व सवच्छता के दृष्टिगत स्वच्छता जन जागृति दिवस पर सभी सभासदों की अध्यक्षता में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया जाना है।
इसी के तहत नगर पालिका में सभी वार्डों के स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों ने बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा सभी नगर वासियों के सहयोग से स्वच्छता में नगर पालिका को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। ये हमारे लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर सभासद लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, रचित गुप्ता, रमाकांत मौर्या, मुरीद खां, इमरान खां सहित सभी सभासद और नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर