हरदोई: शाहबाद कस्बे के मुख्य घासमंडी तिराहा के निकट एक मकान में पूजा के दीपक से आग लगने से ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार की दुकान का लाखों का नुकसान हो गया। घटना की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची।
कस्बे के घासमंडी तिराहा के निकट संचित गुप्ता की पूजा श्रंगार सदन व ब्यूटी पार्लर की दुकान है। दुकान के अंदर ही दूसरी मंजिल पर उनका निवास है। बताते हैं उनकी पत्नी पूजा ने शुक्रवार सुबह भगवान की पूजा का दीपक जलाया था। इसके बाद वह नित्य की भांति अन्य कामों में व्यस्त हो गईं। इसी बीच किसी तरह उस दीपक से पूजा अलमारी के परदे ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।
पड़ोसियों ने अपने घरों से पाइप और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग ने और जोर पकड़ लिया। घटना की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। किंतु तब तक सब स्वाहा हो चुका था। गृह स्वामी संचित गुप्ता एक मुकदमे में इस समय जेल में निरुद्ध हैं। आग लगने से घर का सामान और किराए पर दिए जाने वाले लगभग 500 लहंगे और शेरवानी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया।