लखनऊ हाई कोर्ट की इलाहाबाद खंडपीठ के सामने मंगलवार सुबह हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पेश हुए। उन्होंने कहा नेटवर्क में तकनीकी समस्या के कारण मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था। न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन ने उन्हें भविष्य में मोबाइल फोन ऑन रखने की हिदायत दी ।
आपको बता दें , मामला हरदोई के नजाकत अली ने याचिका दाखिल की थी। 21 अक्टूबर 2024 को हुई सुनवाई मे उन्होंने कोर्ट को बताया कि आठ माह पूर्व विस्फोटक लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए जिला अधिकारी के यहां आवेदन किया था। लेकिन अभी तक इसमें कोई आदेश पारित नहीं किया गया था। इस पर कोर्ट ने सरकारी वकील से जिला अधिकारी से पूछने को कहा कि अभी तक इस पर निर्णय क्यों नहीं लिया जा रहा है ?
सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि जिला अधिकारी का फोन स्विच ऑफ बता रहा है। इस पर कोर्ट ने कहा कि डी एम जिले का प्रमुख होता है। उसका ही मोबाइल बंद आ रहा है। ऐसे में अगर कोई आपात स्थिति उत्पन्न हो जाए तो जिलाधिकारी से कोई कैसे संपर्क करेगा।
इसके बाद कोर्ट ने जिला अधिकारी हरदोई को 22 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को 10:15 बजे न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था। मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए जिलाधिकारी हरदोई ने कहा कि लाइसेंस रिन्यू करने का ऑर्डर 15 अक्टूबर 2024 को ही दे दिया है।