हरदोई: सांडी के पक्षी विहार पुलिया के पास रविवार की शाम एक ई-रिक्शा को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। यह हादसा सांडी-हरदोई मार्ग पर हुआ। ई-रिक्शा में सवार 60 वर्षीय सरस्वती अपनी बहू नेहा, और पौत्री अनुष्का के साथ घर वापस जा रही थीं। यह सभी लोग बिलग्राम कस्बे के बजरिया मोहल्ला के निवासी थे और वे आदमपुर गांव स्थित अपनी रिश्तेदार लक्ष्मी देवी को देखने गए थे, जो आग से झुलस गई थीं।
हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक राहुल के अलावा सास सरस्वती और बहू नेहा घायल हो गए। सरस्वती की हालत गंभीर हो गई, जिससे उसे तत्काल मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वहीं, बहू और पौत्री को मामूली चोटें आईं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।