शाहाबाद/हरदोई। दिलावरपुर ताजिया मेला में रविवार को एसडीएम पूनम भास्कर पहुंची और मेला में टहलकर जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम भास्कर दोपहर के वक्त तहसील मुख्यालय से सीधे दिलावरपुर ताजिया मेला पहुंची।
यहां पर उन्होंने मेला का निरीक्षण किया, मेले में पालिका प्रशासन द्वारा पानी और सफाई व्यवस्था के बारे में भी जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिसकर्मियों से गुफ्तगू करते हुए अराजक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट रामप्रकाश राठौर