कन्नौज जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा हटा कर किसी अन्य की प्रतिमा लगाएं जाने के विरोध में

100 News Desk
5 Min Read

कन्नौज: समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज समस्त जनपदों के जिला एवं महानगर संगठन के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं वैश्य समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया और जनपद कन्नौज में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पुनः पूर्व स्थान पर ससम्मान लगाने की मांग की गई।

विदित है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र जनपद कन्नौज के नगर पंचायत छिबरामऊ के अंतर्गत छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास पर छिबरामऊ तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा विगत 1979 से लगी हुई थी, जिसे छभ्.91 के चौड़ीकरण के समय अस्थाई रूप से हटाकर एक पार्क में यह कह कर रख दी गई थी कि तिराहे के निर्माण के बाद वापस लगा दिया जाएगा।

किन्तु उस स्थान पर दिनांक 29-10-25 को पूर्व सहकारिता मंत्री और इनकी पत्नी की प्रतिमा लगा दिए जाने से पूरे उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। देश की आज़ादी में अगुवाई कर भारत देश को आज़ादी दिलाने वाले महान व्यक्ति एवं वैश्य समाज के महापुरुष महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा को हटाने और अपने महापुरुष के इस अपमानपूर्ण कार्यवाही का समाजवादी व्यापार सभा, उत्तर प्रदेश कड़े शब्दों में निंदा करती है।

- Advertisement -

भाजपा सरकार में वैश्य समाज के महापुरुषों का लगातार अपमान किया जा रहा है, अभी कुछ दिनों पहले दिनांक 27-10-2025 को जनपद सीतापुर के बिसवां में बड़े चौराहे पर बिसवां के गाँधी के नाम से सुविख्यात, समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष जगन अग्रवाल के परदादा एवं पूर्व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल उर्फ़ जगन बाबू जी प्रतिमा जिला प्रशासन द्वारा हटाई गई थी।

ज्ञापन में समाजवादी व्यापार सभा ने महामहिम राज्यपाल महोदया से जोरदार मांग की है कि भाजपा की सरकार महापुरुषों का अपमान करना तत्काल बंद करें और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं महापुरुष के सम्मान में तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार और जनपद कन्नौज जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पुनः अपने नियत स्थान पर ससम्मान लगवाई जाएं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी से समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा०अजय चौरसिया, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मोहम्मद दिलशाद अहमद, पूर्व पार्षद कमल पटेल, आलोक गुप्ता, महानगर अध्यक्ष काशीनाथ गुप्ता, महानगर महासचिव सोहन लाल चौरसिया, प्रदेश सचिव रवि जायसवाल, सुजीत गुप्ता, कानपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष हरदीप सिंह रखड़ा, सुरेश चन्द्र मिश्रा, सन्नू खान, काले खान, विनय कोरी, नंदलाल जायसवाल, अतुल त्रिपाठी, विष्णु गुप्ता उपस्थित रहे।

इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में महराजगंज से प्रदेश उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, महेन्द्रानंद जायसवाल, कन्नौज के छिबरामऊ से प्रियतेश सिंह तोमर, अरविंद गुप्ता कोषाध्यक्ष अवनीश गुप्ता, गोविंद यादव, कन्नौज के तिर्वा से प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता तिर्वा, ऋषभ गुप्ता, संतोष गुप्ता, शिवम, अंकित वर्मा, विपिन वर्मा, पिंटू यादव, सीनू, साहिल खान, यादवेंद्र सिंह, अमित कुमार, गौरव, पिं्रस, मो०साहिल खान, तिर्वा से ऋषभ गुप्ता, लखनऊ से निखिल सिंघल, बृजेश गुप्ता, सचिन शर्मा सहदेव, राजेश राय, मीरजापुर से गणेश, केसरी, विकास केसरवानी, गोण्डा से देवेन्द्र सिंह, उपस्थित रहे।

हरदोई से सुधीर गुप्ता मिन्ना, राम ज्ञान गुप्ता, कुशीनगर राजकिशोर जायसवाल, चित्रकूट से संतोष जयसवाल पप्पू, हिमांशु गुप्ता, महोबा से संतोष साहू, हमीरपुर से नंदकिशोर शिवहरे, घनश्याम साहू, अजय पाल साहू, विकास गुप्ता बाला, कासगंज से जितेन्द्र वार्ष्णेय, रिंकू महाजन, आगरा सोमेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजीव सविता, संत कबीरनगर से विजय जायसवाल, जालौन से मनोज इकाड़िया, बस्ती से रघुनंदन राम साहु, इटावा से राजीव चंदेल, चंदौली से अमर नाथ जायसवाल मोनू, सुभाष चंद्र अग्रवाल,मेरठ से मो० अबरार अंसारी, जौनपुर से देवेन्द्र गुप्ता शेखर, संजीव साहू आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment