हरदोई: पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव में 24 वर्षीय युवक अजय सिंह की हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर हत्याकांड में अजय की कथित प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्यारोपी महिला से युवक सम्बंध बनाने की जिद कर रहा था। गुस्से में आकार महिला ने उसकी हत्या कर दी, और पति से मिलकर महिला ने शव को पड़ोस के बंद घर के बरामदे में डाल दिया था। फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके पति को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
अनंगपुर गांव के प्रेमपाल पुत्र जगपाल के बंद पड़े मकान के बरामदे में गांव के अजय सिंह का शव पड़ा मिला था। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के साथ-साथ शरीर और गुप्तांग पर चाकू से वार के निशान पाए गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक के पिता रामनरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका बेटा अजय 26 नवंबर को सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया था। 28 नवंबर को प्रेमपाल के घर के बरामदे में उसका शव मिला।
मृतक के पिता रामनरेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अजय की पत्नी शादी के कुछ समय बाद उसे छोड़कर चली गई थी, क्योंकि अजय के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे। पुलिस ने अजय की कथित प्रेमिका सीमा और उसके पति कमलेश सिंह को हिरासत में लिया।
पूछताछ में सीमा ने बताया कि घटना की रात अजय उसके घर आया और खाना खाकर वहीं रुक गया। रात में अजय ने सीमा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिससे गुस्साई सीमा ने साड़ी से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद चाकू से कई बार वार करके उसकी हत्या कर दी। जब कमलेश घर लौटा, तो सीमा ने उसे पूरी घटना बताई। दोनों ने मिलकर शव को प्रेमपाल के बंद मकान के बरामदे में डाल दिया, ताकि शक किसी और पर जाए। सीमा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक की शर्ट बरामद कर ली है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।