हरदोई: एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इसमें तीन बिस्वा जमीन के नाम पर 3 लाख 45 हजार रुपए की ठगी हुई है। हरपालपुर थाना क्षेत्र के भुसेहरा गांव निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। कृष्ण कुमार ने बताया कि रोड पर तीन बिस्वा जमीन देने की बात कहकर पड़ोसी गांव के सत्यभान ने रुपए ले लिए और कोई जमीन नहीं दी, जिससे वह काफी परेशान है। इस सदमे में उसके पिता गिरीश चंद्र माता और पत्नी की मौत हो गई। रुपए देने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें कई लोगों के सामने सत्यभान रुपए लेते हुए दिखाई दे रहा है।
वीडियो में एक व्यक्ति कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है कि 3 लाख 29 हजार रुपए दिए हैं तो 15 से 16 हजार रुपए देने में क्या समस्या है। पीड़ित कृष्ण कुमार ने हरपालपुर पुलिस से शिकायत की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कृष्ण कुमार ने बताया कि पिता गिरीश चंद्र ने तीन साल पहले पड़ोसी गांव अजतूपुर निवासी सत्यभान को किश्तों में 3 लाख 45 हजार रुपए दिए थे। इसमें तीन बिस्वा जमीन रोड पर देने की बात हुई। इसके बाद सत्यभान की नीयत खराब हो गई और उसने जमीन भी नहीं दी और रुपए भी नहीं लौटाए। इसी सदमे में उसके माता-पिता और पत्नी की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।