हरदोई। कोथावा कस्बे में जय माता दी जागरण समिति द्वारा आयोजित आठवां विशाल माँ भगवती जागरण बुधवार रात संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नहर चौराहा स्थित कुबेर पब्लिक स्कूल के सामने मैदान में हुआ, जिसमें श्रोता पूरी रात भक्ति गीतों पर झूमते रहे।
कानपुर से आए शनि सरताज म्यूजिकल ग्रुप एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने बुधवार शाम से गुरुवार भोर तक माता रानी के भजनों और भक्ति गीतों से समां बांध दिया। भव्य भजन संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से धूम मचा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत चौरासी कोसीय परिक्रमा मेला सचिव महंत संतोष दास खाकी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख कु. वीरेंद्र सिंह राजा मलेहरा ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद गणेश वंदना, हनुमंत अवतार, पूजन और आरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद डॉ. अंजू बाला भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद से वह हर वर्ष इस कार्यक्रम में भाग लेने आती हैं। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर की बेटी होने के बावजूद उन्हें यहां का प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है।
गायक अंकित राज ने ‘शिव गौरा के लाडले गणेश जी’ और ‘तेरा भवन सजा जिन फूलों से’ जैसे भजन प्रस्तुत किए। भजन गायिका प्रतीक्षा शुक्ला ने ‘मैया मेरी शेरोवाली’ और ‘माता है तू जग से न्यारी’ जैसे भक्ति गीत गाए। गायक शनि सरताज ने ‘प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ और ‘हारा हूं बाबा, पर तुझपे भरोसा है’ जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जागरण में राधा-कृष्ण, हनुमान जी, प्रभु श्रीराम, शंकर पार्वती, नरसिंह अवतार और माता दुर्गा की सुंदर झांकियां भी निकाली गईं, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर शिवम गुप्ता, पवन मिश्रा, लकी शुक्ला, गौरव गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, रामकिशोर, राजू गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, आकर्ष गुप्ता, सोनू, राजेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।