हरदोई। जनपद के विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र के गाँव रावल में बीते दो माह से सफ़ाई व्यवस्था बदहाल हैं। गाँव की नालियां कूड़ा कीचड़ व घास फूस से भरी हुई हैं। नालियों के साफ़ न होने से नालियां चोक हो गयी हैं, जिससे नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है,और जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
सफ़ाई कर्मी के तैनाती स्थल पर न पहुँचने से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छता अभियान का मज़ाक बना हुआ है।वही स्थानीय लोगों को संक्रमण बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है।
स्थानीय निवासी रियाज,राजाराम,रामू कनौजिया,अलाउद्दीन, सोएब गाजी,हासिम खान आदि ने बताया वह लोग ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। उसके बावजूद भी दो माह से उनके गाँव रावल मे कोई सफ़ाई कर्मी नही आया है।
मामले में एडीओ पंचायत टड़ियावां से बात हुई तो उन्होंने बताया उनकों मामले की जानकारी नही है। वह मौके की जाँच करेंगे अगर गाँव की नालियों की साफ़ सफ़ाई नही हुई हैं। तो वह सम्बंधित पर कार्यवाई करेंगे।