हरदोई : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनपद के विभिन्न बूथों पर चल रहे गणना कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बेणी माधव इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 272, 273, 274, 275, आईटीआई के बूथ संख्या 233, 234, 235, 236, 237, 238, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयागांव के बूथ संख्या 107, 108 तथा राजा टोडरमल प्रशिक्षण केंद्र के बूथ संख्या 146, 147, 148, 149 का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: Hardoi News: एक भी मतदाता SIR गणना प्रपत्र पाने से वंचित न रहे: जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ का उत्साहवर्धन करते हुए निर्देश दिए कि गणना प्रपत्र भरने वाले मतदाताओं को हर सम्भव सहयोग प्रदान करें और गणना कार्य को समय पर पूर्ण करें। भ्रमण के दौरान प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, संबंधित बूथों के बीएलओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।