हरदोई: हरदोई के संडीला नगर पालिका परिषद वार्ड-17 में शनिवार को महानिदेशक चैत्रा वी ने डीएम अनुनय झा संग अमृत 2.0 के अंतर्गत चल रहे पेयजल योजना कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, लागत, मृदा परीक्षण और बोरिंग की गहराई जैसे पहलुओं की समीक्षा की। महानिदेशक ने लेबर आवास, टीन शेड, शौचालय और वाटर रिचार्ज व्यवस्था में गाइडलाइन के उल्लंघन पर नाराज़गी जताई।
जल निगम अधिकारियों के अस्पष्ट जवाबों पर भी उन्होंने सख्त टिप्पणी करते हुए पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सीडीओ सौम्या गुरुरानी, एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव सहित जल निगम व नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे।