संडीला/हरदोई-(100 न्यूज़ यूपी ) प्रदेश सरकार 8 वर्ष व केंद्र सरकार 10 पूरे होने पर वर्ष तहसील सभागार में संडीला विधायक अलका अर्कवंशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पीएम किसान बेनिफिशियरी में 171198 और 115588 रजिस्ट्रेशन कंप्लीट है जो 67.52% में आते है, जिसको लेकर विधायिका ने प्रशंसा भी की।
इस मौके पर संडीला विधायक उप जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तहसीलदार नायब तहसीलदार युवा विकासखंड के अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम स्वनिधि 20 रेडी दुकानदारों के उत्कृष्ट कार्य के लिए अभी 20 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। तहसील के लेखपालों के उत्कृष्ट कार्य के लिए भी प्रशस्ति पत्र बांटे गए।