हरदोई: हरदोई में आज भाजयूमो व कांग्रेस में टकराव की स्थित देखने को मिली, भाजयुमो के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंच गए, और विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन संसद में राहुल गांधी द्वारा भाजपा के वरिष्ठ सांसदों से कथित धक्का मुक्की एवं मारपीट के विरोध में किया गया।
उधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने भाजयुमो के विरोध का डटकर सामना किया, उन्होंने हरदोई कांग्रेस के जुझारू जांबाज साथियों के जज्बे को सलाम किया, साथ ही भाजयुमो के लोगों कायर करार दिया, कहा प्रशासनिक आशीर्वाद पाकर छुपकर कायरों की तरह हरदोई कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन करने आये थे, उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खदेड़ना का काम किया है।