हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र में दलेलनगर और उमरतली के बीच रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा लोहे की पट्टी से बांधकर दो ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। जीआरपी और पुलिस की जांच के दौरान हुई पुष्टि। लोको पायलटों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
मामला सोमवार शाम दलेलनगर उमरताली के बीच किलोमीटर संख्या 1129 बटा 14 का है। राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दूर से ही इसे देख लिया। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। ट्रैक से सामान हटाकर रेल अधिकारियों को सूचना दी गई।
इसके बाद अराजकतत्वों ने काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को टारगेट किया। लेकिन इस ट्रेन के लोको पायलट ने भी सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन रोक ली। ट्रैक से सामान हटाने के बाद ट्रेन को लखनऊ की ओर रवाना किया गया। दलेलनगर स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी गई।
रेल अधिकारियों ने शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रैक की जांच कर उसे क्लियर किया। जीआरपी हरदोई के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, बालामऊ आरपीएफ के प्रभारी और स्थानीय रेल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को गहन जांच के निर्देश दिए।