पाली/हरदोई: उत्तरप्रदेश के समस्त जनपदों में 20 जुलाई 2024 को चलाये गये वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत पाली नगर स्थित सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में वृक्षारोपण किया गया। कालेज के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा एवं प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने कॉलेज परिसर में एक-एक वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कालेज के शिक्षकों ,कर्मचारियों एवं बच्चों ने दिये गये लक्षानुसार वृक्षारोपण कर इस महा अभियान को सफल बनाने में अपना- अपना योगदान दिया।
कालेज के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा ने वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सभी से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सभी को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के संदेश को बच्चों के माध्यम से लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पौधा लगाना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही उसका संरक्षण भी आवश्यक है।
![]() |
पौधा लगाना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही उसका संरक्षण है आवश्यक-प्रबंधक |
उन्होंने कहा कि कॉलेज के समस्त छात्र /छात्राओं को संकल्प के साथ एक पेड़ मां के नाम लगाकर इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ द्विवेदी जी ने कहा कि सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र/छात्रायें पूरे उत्साह और उमंग के साथ वृक्षारोपण कर जनहित में अपना योगदान देकर वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाएं। साथ ही सभी को वॉटर लेवल को ठीक करने के लिए जल संरक्षण का कार्य भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज सभी को ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ के संकल्प के साथ वृक्षारोपण करना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं का विशेष योगदान रहा। इसी क्रम में पाली थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।सभी ने वृक्षारोपण किया। प्रभारी निरीक्षक ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन सहभागिता को प्राथमिकता देते हुए “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव