पाली/हरदोई: जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एसपी केशव चंद गोस्वामी ने जिले की पुलिसिंग में फेरबदल करते हुए कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों को इधर उधर कर दिया। इसी क्रम में पाली थाने की कमान अरविन्द कुमार राय को सौंपी गई है। पाली थाना के नवागत प्रभारी निरीक्षक के रूप में अरविन्द कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे धीरज कुमार शुक्ला को थाना अतरौली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना सण्डीला में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर रहे पाली थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद समस्त स्टॉफ से मुलाकात की और थाना परिसर में स्थापित सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए सभी को समयबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण करना और पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी । सोमवार को पत्रकारों से प्रथम मुलाकात के अवसर पर उन्होंने कहा कि अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और शांति बनाये रखने के लिए मीडिया का सहयोग मांगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों को अपराध करने की छूट नहीं दी जा सकती। जो भी अपराध करेगा उसे सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। जनता की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है और ईमानदारी के साथ निभाना भी है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव