Hardoi News: देश की राजधानी दिल्ली जाने वाली अवैध बसों पर कार्रवाई, बिना फिटनेस 05 बसें सीज

Saeed Ahmed
2 Min Read

हरदोई। जिले की थाना टड़ियावां पुलिस ने अवैध रूप से चल रही डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की है।थानाध्यक्ष शिवनारायन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही की है। बता दें कि कुतुमनगर हरिहरपुर व प्रतापनगर चौराहा बेनीगंज एवं अहिरोरी से चलकर क़स्बा टड़ियावां व गोपामऊ होते हुए दिल्ली जाने वाली 5 डबलडेकर बसों को सीज किया गया है। इन बसों का संचालन बिना फिटनेस और आवश्यक कागजात के किया जा रहा था।

इन बसों के चलने से रोडवेज बसों की आय प्रभावित हो रही थी। राजस्व को बड़ा नुकसान हो रहा था। इन बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भी बैठाई जा रही थीं। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पिछले कई सालों से इन अवैध बसों में दुर्घटनाएं और आग लगने की घटनाएं होती रही हैं। इनका मुख्य कारण गैर जिम्मेदाराना तरीके से बसों का संचालन और फिटनेस का अभाव था।कुछ बसों के पास केवल टूरिस्ट परमिट था, लेकिन वे नियमित यात्री सेवा चला रही थीं।

पहले राजनीतिक दबाव के कारण इन बसों पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी। अब शासन के कड़े निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से जनपद में हलचल मच गई है।कुछ दिन पहले कोतवाली पिहानी पुलिस ने भी दिल्ली रुट की डग्गामार बसों पर कार्यवाही की थी। इससे रोडवेज की आय में वृद्धि होगी और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी
उपरोक्त मामले में एस ओ टड़ियावां शिवनारायन सिंह ने बताया पकड़ी गई बसे अवैध रूप से बिना फिटनेश व कागज के संचालित थी। सभी पर विभागीय कार्यवाही करते हुए सीज किया गया है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment