हरदोई: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मामला हुमायुपुर निवासी आनंद कुमार से जुड़ा है, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी मिलते ही बेहटा गोकुल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।