हरदोई। जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव थोकखाला निवासी रामपाल गौतम पुत्र रामेश्वर उम्र करीब 55 वर्ष ने शनिवार की बीती रात गाँव के पूरब में ठाकुर जयन्द्र सिंह के आम के बाग व पेंड में गमछे से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक तीन भाईयों सबसे बड़ा था दो भाइयों का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। मृतक के तीन पुत्र व तीन पुत्री है तीनों पुत्रियों की शादी हो चुकी हैं। बेटों की अभी शादी नही हुई हैं।
मृतक के चचेरे भाई कल्लू ने बताया कि मृतक का मानसिक संतुलन खराब था। जिसका बीते दो वर्षों से बरेली से ईलाज चल रहा था कल शुक्रवार की शाम से गायब थे। परिजनों द्वारा रात में ईधर उधर तलाश किया गया। परन्तु कोई पता नही लगा आज शनिवार की सुबह गाँव के पूर्व एक आम के बाग में फाँसी पर लटकता शव मिला है। मृतक की पत्नी का नाम रामदेवी हैं। मृतक व उसके परिजन गाँव मे ही खेती किसानी का काम करते हैं। हालांकि घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुँची क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।