Hardoi News: हरदोई में महिलाओं के दो गुट जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को सड़क पर गिरा-गिरा कर जमकर पीटा। वहीं किसी ने महिलाओं के द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से चार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामला कछौना के ग्राम कुकुही का बताया जा रहा है, जहां गांव की रहने वाली जयदेवी का 7 दिन पहले पड़ोसी सरला, नीतू, रजनी, ऊषा से मकान कब्जे को लेकर विवाद हुआ था।विवाद के दौरान उक्त महिलाओं ने जयदेवी को सड़क पर गिराकर पिटाई कर दी थी। इसका गांव के ही एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो कछौना थाना क्षेत्र के पकवाई गांव का बताया जा रहा है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। एक पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।