हरदोई: आज 14 मार्च 2024 अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद एवं इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से कलेक्टर परिसर में स्थित स्वच्छता वाटिका में एकत्रित होकर हरदोई बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता कमलेश चंद्र एवं वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण आशीष त्रिवेदी के पूज्य पिताजी सतीश त्रिवेदी का निधन हो जाने के पर आयोजित शोक सभा में पुण्य दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट मौन रखकर महाकाल से सामूहिक कामना की।
शोकसभा में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव एवं इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरनाथ खुनखुन अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेश शुक्ला एवं पूर्ण कुमार गुप्ता बबलू अनिल सिंह मधु धवन, संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता संजीव अवस्थी एवं प्रदेश संयुक्त सचिव युवा प्रकोष्ठ महेश प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रताप श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता लक्ष्मीकांत पांडे, अधिवक्ता सुशील मिश्रा मीनू एवं पूजा यादव अधिवक्ता मौजूद रहकर शोक सभा में गहरा दुख व्यक्त किया