गुरुग्राम: द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब स्कॉर्पियो सवार कुछ बदमाशों ने बाइकर्स ग्रुप पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। इस हमले में एक बाइकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइकर्स ग्रुप एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था तभी स्कॉर्पियो में सवार हमलावरों ने अचानक रास्ता रोककर हमला बोल दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। यह घटना गुरुग्राम में सड़कों पर बढ़ती असुरक्षा और रोड रेज की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा रही है।